सूर्य नारायण कॉलेज में इंटर की जांच परीक्षा शुरू

सूर्य नारायण कॉलेज में इंटर की जांच परीक्षा शुरू फोटो नंबर-31,परिचय- परीक्षा देते परीक्षार्थी व गाइड करते शिक्षकऔरंगाबाद(ग्रामीण).भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय देव में इंटर की जांच परीक्षा प्रारंभ हो गयी है. 12 दिसंबर तक दोनों पालियों में परीक्षा होगी. परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने कदाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:11 PM

सूर्य नारायण कॉलेज में इंटर की जांच परीक्षा शुरू फोटो नंबर-31,परिचय- परीक्षा देते परीक्षार्थी व गाइड करते शिक्षकऔरंगाबाद(ग्रामीण).भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय देव में इंटर की जांच परीक्षा प्रारंभ हो गयी है. 12 दिसंबर तक दोनों पालियों में परीक्षा होगी. परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा किया है. प्राचार्य ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक के निर्देशानुसार वार्षिक परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने हेतु जांच परीक्षा ली जा रही है. इस परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को 2016 की परीक्षा के लिए फाॅर्म नहीं भरने दिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में कुल 1400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. परीक्षा पूर्णत: शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने हेतु कदाचारमुक्त हो रहा है. प्रत्येक कक्ष में दो-दो वीक्षक लगाये गये हैं. मंगलवार को परीक्षा में सिंघेश्वर महतो, राम इकबाल पाठक, प्रमोद कुमार सिंह, सुनील सिन्हा, अमित राम, रंजन कुमार, माधुरी कुमारी, कनक मिश्रा, प्रमोद पांडेय, आलोक कुमार, सरोज सिंह, कुमार धीरज, दीपक कुमार, नागेश्वर मेहता सहित सभी कर्मचारी ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version