हाइवे से नहीं हटे होडग्सिं व बैनर
हाइवे से नहीं हटे होडिंग्स व बैनर दाउदनगर(अनुमंडल). एक ठेकेदार द्वारा हाइवे पर लगाया गया अवैध होडिंग्स व होडिंग्स का फ्रेम सीओ की चेतावनी के बाद हटा लिया गया, लेकिन अभी भी कई होडिंग्स बैनर हाइवे पर मौजूद हैं, जिसे सीओ की चेतावनी के बावजूद अभी तक नहीं हटाया गया है. दाउदनगर-गया रोड से लेकर […]
हाइवे से नहीं हटे होडिंग्स व बैनर दाउदनगर(अनुमंडल). एक ठेकेदार द्वारा हाइवे पर लगाया गया अवैध होडिंग्स व होडिंग्स का फ्रेम सीओ की चेतावनी के बाद हटा लिया गया, लेकिन अभी भी कई होडिंग्स बैनर हाइवे पर मौजूद हैं, जिसे सीओ की चेतावनी के बावजूद अभी तक नहीं हटाया गया है. दाउदनगर-गया रोड से लेकर एनएच-98 स्थित औरंगाबाद-पटना मुख्य रोड पर कई स्थानों पर अवैध होडिंग्स व बैनर लगे हैं. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी व भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि जिसे जहां और जब मन होता है अपने व्यावसायिक संस्थानों का होडिंग्स व बैनर लगा दिया जाता है, जबकि हाइवे पर यह लगाना नियम संगत व सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है. कुछ संस्थानों द्वारा तो सड़क के बीच में एक छोर से दूसरे छोर तक बैनर टांग दिया गया है. इस संबंध में सीओ विनोद सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने चेतावनी के बावजूद अपना होडिंग्स व बैनर नहीं हटाया है, उन्हें चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.