उर्स को लेकर तैयारी जोरों पर

उर्स को लेकर तैयारी जोरों पर हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड के अमझर शरीफ में हजरत सैयदना साहब का उर्स 13 व 14 दिसंबर को मनाया जायेगा. इसकी जानकारी अमझर हजरत सैयद शाह हसनैन कादरी ने दी. उन्होंने बताया कि उर्स की तैयारी जोरों पर चल रही है. 13 दिसंबर की शाम के नमाज के बाद सैयदना साहब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

उर्स को लेकर तैयारी जोरों पर हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड के अमझर शरीफ में हजरत सैयदना साहब का उर्स 13 व 14 दिसंबर को मनाया जायेगा. इसकी जानकारी अमझर हजरत सैयद शाह हसनैन कादरी ने दी. उन्होंने बताया कि उर्स की तैयारी जोरों पर चल रही है. 13 दिसंबर की शाम के नमाज के बाद सैयदना साहब के मजार पर चदरपोशी होगी. इसमें अन्य प्रदेशों से आये अतिथि चादरपोशी में शामिल होंगे तथा रात में जलसा का आयोजन होगा. 14 दिसंबर को सैयदना साहब के अनमोल वस्तु को महिलाओं के बीच सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक तथा उसके बाद पुरुषों के बीच दिखाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version