बिजली के जर्जर तार बदलने की मांग

बिजली के जर्जर तार बदलने की मांगओबरा(औरंगाबाद).प्रखंड की डिहरा पंचायत स्थित नवनेर गांव में बिजली विभाग द्वारा कई वर्ष पहले लगाये गये तार काफी जर्जर स्थिति में है. गांव के जयनंदन यादव, सुनील सिंह, रंजीत राजवंशी, हीरा लाल ने बताया कि बारुण सब स्टेशन द्वारा नवनेर गांव में बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

बिजली के जर्जर तार बदलने की मांगओबरा(औरंगाबाद).प्रखंड की डिहरा पंचायत स्थित नवनेर गांव में बिजली विभाग द्वारा कई वर्ष पहले लगाये गये तार काफी जर्जर स्थिति में है. गांव के जयनंदन यादव, सुनील सिंह, रंजीत राजवंशी, हीरा लाल ने बताया कि बारुण सब स्टेशन द्वारा नवनेर गांव में बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन तार काफी जर्जर रहने से जान माल का खतरा होने का आशंका लोगों में बना हुआ है. लोगों ने बताया कि गांव के बिगन यादव के भैंस पर दो माह पहले तार गिरने से मौत हो गयी थी. लोगों ने एसडीओ व कनीय अभियंता को जर्जर तार बदलने की मांग की थी. लेकिन उसके बाद भी कोई ठोस कदम विभाग द्वारा नहीं उठाया गया है. लोगों ने बताया कि यदि विभाग द्वारा जल्द तार नहीं बदला गया तो सब स्टेशन को जाम करेंगे. नवनेर गांव के लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर तार बदलने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version