नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक की मांग
नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक की मांग औरंगाबाद (ग्रामीण)बुधवार को पीएचडी डिग्री धारक सहायक प्राध्यापक नियुक्ति 2014 के अभ्यर्थियों की एक बैठक जिला मुख्यालय में हुई. इस बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 44/2014 से 84/2014 के अंतर्गत ली जा रही सहायक प्राध्यापक नियुक्ति, साक्षात्कार को अविलंब रोक लगाने की मांग बिहार […]
नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक की मांग औरंगाबाद (ग्रामीण)बुधवार को पीएचडी डिग्री धारक सहायक प्राध्यापक नियुक्ति 2014 के अभ्यर्थियों की एक बैठक जिला मुख्यालय में हुई. इस बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 44/2014 से 84/2014 के अंतर्गत ली जा रही सहायक प्राध्यापक नियुक्ति, साक्षात्कार को अविलंब रोक लगाने की मांग बिहार सरकार से की है. बैठक में उपस्थित लोगो का कहना है कि इसके लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से एक शिष्टमंडल मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित ध्यान आकृष्ट करायेगी. उपस्थित लोगों ने आंदोलन भी करने का निर्णय लिया है. इसके लिए डाॅ संतोष कुमार, डाॅ पंकज कुमार, रजनीकांत रंजन को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मौके पर राजीव कुमार, चंद्रदीप राम, संजय रमण, सुरेंद्र चौधरी, सुमन कुमारी, अखिलेश कुमार सहित सैकड़ों प्राध्यापक अभ्यर्थी उपस्थित थे.