पुल नर्मिाण पूरा कराने की मांग
पुल निर्माण पूरा कराने की मांग दाउदनगर. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ने अंछा फीडर में नहर पर यथाशीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग की है. श्री चंद्रवंशी ने विभाग के जेइ का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि दाउदनगर-बारुण रोड निर्माण के क्रम में अंछा फीडर […]
पुल निर्माण पूरा कराने की मांग दाउदनगर. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ने अंछा फीडर में नहर पर यथाशीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग की है. श्री चंद्रवंशी ने विभाग के जेइ का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि दाउदनगर-बारुण रोड निर्माण के क्रम में अंछा फीडर के नहर पर का पुल तोड़ कर डायवर्सन बनाकर छोड़ दिया गया है. इससे किसानों को परेशानी हो रही है. धान की फसल के समय भी किसान सिंचाई हेतु पानी के लिए परेशान रहे. उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण जल्द पूरा कराया जाये, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो सके और गेहूं के लिए सही समय पर पानी उनके खेतों में पहुंच सके. पानी छिड़काव कराने की मांग दाउदनगर. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी व भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने एनएच-98 स्थित पटना-औरंगाबाद मुख्य पथ पर पानी का छिड़काव कराने की मांग की है. नेताद्वय ने कहा है कि एनएच-98 का चौड़ीकरण कार्य तो कराया जा रहा है, लेकिन एजेंसी द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण सड़क पर बेतहासा धूल उड़ रहे हैं, जिससे आमलोग पूरी तरह परेशान हैं. जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा से लेकर भखरूआं मोड़ तक व औरंगाबाद रोड में कई स्थानों पर एनएच पर धूल उड़ता देखा जा सकता है. सड़क बनाने के क्रम में पूराने सड़क की खुदाई की गयी, लेकिन निर्माण के क्रम में पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. इससे दोपहिया वाहन चालक विशेष तौर पर परेशान हैं.