profilePicture

सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस

सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिसएसडीओ ने पूरे शहर में लगा दिया था धारा 144 (8,9,10)कैप्शन- सड़क पर गश्ती करते एसडीओ, एसडीपीओ, सड़क पर तैनात पुलिस के जवान, गांधी मैदान में तैनात पुलिस कर्मी औरंगाबाद (नगर) किसानों की समस्या को लेकर गोकुल सेना गुरुवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिसएसडीओ ने पूरे शहर में लगा दिया था धारा 144 (8,9,10)कैप्शन- सड़क पर गश्ती करते एसडीओ, एसडीपीओ, सड़क पर तैनात पुलिस के जवान, गांधी मैदान में तैनात पुलिस कर्मी औरंगाबाद (नगर) किसानों की समस्या को लेकर गोकुल सेना गुरुवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की सूचना दो दिन पहले जिला प्रशासन को दी थी. जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं को आंदोलन नहीं करने की इजाजत दी. बावजूद जब गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की बात कही,तो एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने अपने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पूरे शहर में गुरुवार को धारा 144 लागू कर दिया. यही नहीं शहर के सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. प्रशासन को भय सता रहा था कि कहीं आंदोलन हिंसक न हो जाये. सुबह 10 बजे से ही सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, सदर अंचलाधिकारी शंकर लाल विश्वास, नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, महिला थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी, एसी एसटी थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावे नगर थाने के दारोगा मनोज कुमार, क्रांति रमण, रामेश्वर राम के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष पुलिस जवान के साथ सड़क पर मोरचा संभाले रखे. जैसे ही गोकुल सेना के कार्यकर्ता गांधी मैदान से सभा कर प्रदर्शन समाहरणालय के लिए निकाली कि सभी पुलिस पदाधिकारी गांधी मैदान पहुंच गये. इनके प्रदर्शन के आगे-आगे चलने लगे और नगर थाने के समीप दोनों मार्ग पर खड़े हो गये. जैसे ही गोकुल सेना के कार्यकर्ता नगर थाने गेट से होकर समाहरणालय के लिए आगे बढ़े कि पुलिस के जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिस की दमनकारी नीति को देखते हुए गोकुल सेना के कार्यकर्ता व किसान सड़क पर बैठ गये और जिला प्रशासन हाय-हाय, पुलिस की दमनकारी नीति नहीं चलेगी, लाठी, गोली की सरकार नहीं चलेगी आदि नारे लगाने लगे. इसी बीच एसडीओ व एसडीपीओ आगे बढ़े और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों से कहा कि आप लोगों को विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जुलूस प्रदर्शन निकालने की अनुमति नहीं दी गयी थी, वहीं धारा 144 लागू किया गया था बावजूद आपलोगों ने इस धारा का उल्लंघन किया है. इस उल्लंघन के आरोप में आप सभी को गिरफ्तार किया जाता है. प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए नगर थाना ले गयी.

Next Article

Exit mobile version