दशहरा के बाद वार्ड 26 में नहीं हुई सफाईसड़क पर बहता है गंदा पानी(फोटो नंबर-16,17, सुरजमल मेहता, मुंद्रिका प्रसाद, अजय मेहता, पुरण मेहता)कैप्शन-यादव कॉलेज के समीप सड़क पर बह रही नाली का पानी, शाहपुर रोड स्थित जर्जर पड़ी नाली औरंगाबाद(सदर)नगर पर्षद के प्रति अगर नाराजगी देखनी है तो वार्ड 26 में जरूर आयें. यहां के लोगों में नगर पर्षद के पदाधिकारी, मुख्य पार्षद व सफाईकर्मियों के कार्य के प्रति गुस्सा है. वार्ड के सड़क के किनारे नाली कच्ची होने के कारण बेहद जर्जर है. नालियों का नया साधन विकसीत नहीं होने से गंदा पानी पचाने में सड़क पर बहता है. वार्ड के लोगों का आरोप है कि दशहरा के बाद वार्ड की सफाई करने कोई सफाईकर्मी नहीं पहुंचा है. वार्ड कचरे से पटा हुआ है. लोगों का कहना था कि वार्ड के मुख्य सड़क के किनारे जो नालियां है उनकी सफाई कभी-कभी तो कर दी जाती है, लेकिन वार्ड की गलियों की सफाई नहीं की जाती. वहीं नालियों का ढक्कन नहीं रहने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ रही है. नगर पर्षद द्वारा वार्ड पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण स्थिति बदतर होते जा रही है. स्थानीय लोग कहते हैं कि नगर पर्षद के जन प्रतिनिधि वार्ड के प्रति संवेदनशील होने के बजाये संवेदनशून्य होते जा रहे हैं. उन्हें वार्ड की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. वार्ड की नाली बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर वार्ड पार्षद ने भी कोशिश की, लेकिन उन्हें नगर पर्षद का सहयोग नहीं मिला.——————-बरसात में वार्ड हो जाता है जलमग्न वार्ड 26 समस्याओं से घिरा हुआ है, यहां नाली के अभाव में लोग अपने घर का गंदा पानी खाली पड़ी जमीन में बहाते हैं. कई बार नाली बनाने की बात वार्ड पार्षद से कही गयी, लेकिन नाली नहीं बना. बरसात में वार्ड जलमग्न हो जाता है.सूरजमल मेहता, वार्डवासीसफाईकर्मी कभी झांकने तक नहीं आते. कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की गयी है. घरों से कचरे सड़क पर फेंके जाते हैं, जिससे वार्ड में गंदगी लगा रहती है. नगर पर्षद की तरफ से वार्ड की सफाई के प्रति कोई योजना नहीं दिखती.मुंद्रिका प्रसाद, वार्डवासीसड़क के किनारे नाली बनना जरूरी है. वर्षों से नाली के अभाव में लोग गंदा पानी सड़क पर ही बहा रहे हैं. कई घर नाली के पानी से घिर गया है. कभी-कभी घर से पैर निकालना भी मुश्किल हो जाता है. कुछ नाली बनी पर बहुत अधूरी रह गयी है.अजय मेहता, वार्डवासीवार्ड की कई गलियां विकास से अछूती हैं. वार्ड की अंदरूनी हिस्से में कोई काम नहीं हुए. नगर पर्षद वार्ड पार्षद को विकास के लिए रुपये नहीं उपलब्ध करा सकी है. वार्ड पार्षद प्रयास तो करते हैं पर इन्हें विभाग से कोई सहयोग नहीं मिलता.पुरण मेहता, वार्डवासी ————————-मुंह देख कर विकास के लिए मिलते रुपयेवार्ड 26 के वार्ड पार्षद कामता मेहता ने बताया कि नगर पर्षद का कोई सहयोग नहीं मिलता है. मुंह देख कर वार्ड पार्षदों को विकास के लिए रुपये दिये जाते हैं. आधे अधूरे कार्य से वार्ड के लोगों में नगर पर्षद के प्रति गुस्सा है. सफाईकर्मी वार्ड पार्षदों की भी नहीं सुनते. कहते कहते थक गये हैं. तीन माह से वार्ड की सफाई नहीं हुई है. लोगों के नजर में वार्ड पार्षद को हमेशा छोटा दिखाने का प्रयास किया जाता है. अभी तक वार्ड को 20 लाख रुपये विकास के लिए मिले हैं, जिससे पीसीसी सड़क, नाली व ईंट सोलिंग कराया गया है. बहुत से गलियों अभी काम बाकी है. मेरे प्रयास से वार्ड में कई लाइट लगे हैं, जिससे वार्ड रोशन है. सरकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों को दिया गया.
Advertisement
दशहरा के बाद वार्ड 26 में नहीं हुई सफाई
दशहरा के बाद वार्ड 26 में नहीं हुई सफाईसड़क पर बहता है गंदा पानी(फोटो नंबर-16,17, सुरजमल मेहता, मुंद्रिका प्रसाद, अजय मेहता, पुरण मेहता)कैप्शन-यादव कॉलेज के समीप सड़क पर बह रही नाली का पानी, शाहपुर रोड स्थित जर्जर पड़ी नाली औरंगाबाद(सदर)नगर पर्षद के प्रति अगर नाराजगी देखनी है तो वार्ड 26 में जरूर आयें. यहां के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement