शव का अवशेष मिलने से ग्रामीणों में दहशत

शव का अवशेष मिलने से ग्रामीणों में दहशत हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड की डिंडिर पंचायत समेत इलाकों में बराबर घट रही हत्या की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. इलाकों के ग्रामीण पुलिस की निष्क्रियता मानते हैं. बुधवार को गंगापुर गांव के बधार में शव के कुछ अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी. जितनी मुंह उतनी बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

शव का अवशेष मिलने से ग्रामीणों में दहशत हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड की डिंडिर पंचायत समेत इलाकों में बराबर घट रही हत्या की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. इलाकों के ग्रामीण पुलिस की निष्क्रियता मानते हैं. बुधवार को गंगापुर गांव के बधार में शव के कुछ अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी. जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी. 26 नवंबर की शाम से गंगापुर के शिव प्रसाद सिंह के बेटी कंचन कुमारी गायब थी. इसकी सूचना हसपुरा थाने को 27 नवंबर को दिया था. शव के मिले अवशेष में हाथ का बाली व क्लिप से शिव प्रसाद सिंह अपनी पुत्री का बता रहे हैं. उधर, संदेह के आधार पर हसपुरा पुलिस ने शिव प्रसाद सिंह के कहने पर गोह थाना क्षेत्र के शंकरडीह के मंटू सिंह को हिरासत में लिया है. मामला चाहे जो हो फिलहाल डिंडिर व इलाकों में ग्रामीणों के बीच दहशत और पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version