भाजयुमो ने की छात्र संघ चुनाव की मांग
भाजयुमो ने की छात्र संघ चुनाव की मांग दाउदनगर(अनुमंडल). भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमित कुमार यादव ने छात्र संघ का चुनाव जल्द कराने की मांग की है. एक बयान जारी कर उन्होंने कॉलेजों में नियमित पढ़ाई व महिला छात्रावास शुरू कराने की मांग भी की है. उन्होंने कहा है कि दाउदनगर […]
भाजयुमो ने की छात्र संघ चुनाव की मांग दाउदनगर(अनुमंडल). भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमित कुमार यादव ने छात्र संघ का चुनाव जल्द कराने की मांग की है. एक बयान जारी कर उन्होंने कॉलेजों में नियमित पढ़ाई व महिला छात्रावास शुरू कराने की मांग भी की है. उन्होंने कहा है कि दाउदनगर कॉलेज में टेस्ट परीक्षा नहीं लिये जाने से छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आठ दिसंबर से इंटर कला व विज्ञान की जांच परीक्षा ली जानी थी, लेकिन दाउदनगर कॉलेज में यह परीक्षा शुरू नहीं हो पायी है. यदि शीघ्र परीक्षा नहीं ली गयी तो कॉलेज में तालाबंदी की जा सकती है.