युवाओं को बनाया गया राजद का सदस्य
युवाओं को बनाया गया राजद का सदस्य फोटो नंबर-2, परिचय-राजद का सदस्यता अभियान शिविर का फीता काट कर उदघाटन करते डा गुप्तेश्वर यादवप्रतिनिधि,मदनपुर (औरंगाबाद) प्रखंड के शिवनाथ बिगहा मोड़ के समीप शिविर लगा कर राजद का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद के प्रदेश महासचिव डाॅ गुप्तेश्वर […]
युवाओं को बनाया गया राजद का सदस्य फोटो नंबर-2, परिचय-राजद का सदस्यता अभियान शिविर का फीता काट कर उदघाटन करते डा गुप्तेश्वर यादवप्रतिनिधि,मदनपुर (औरंगाबाद) प्रखंड के शिवनाथ बिगहा मोड़ के समीप शिविर लगा कर राजद का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद के प्रदेश महासचिव डाॅ गुप्तेश्वर यादव ने फीता काट कर किया. डॉ गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को सदस्य बनाना है. बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनी है. यह राजद के समर्पित कार्यकर्ताओं के मेहनत, लगन एवं सार्थक प्रयास का प्रतिफल है. मुख्यमंत्री ने एक अप्रैल 2016 से संपूर्ण बिहार में पूर्ण नशाबंदी की घोषणा की है. इसका हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. खासकर नशाबंदी की घोषणा से महिलाएं ज्यादा उत्साहित हैं. पांच रुपये लेकर युवाओं को सदस्य बनाया जा रहा है. शिविर में सरफराज आलम, रंजीत यादव, राजू यादव, लंबू यादव, अरशद इमाम, गुड्डू मंसरी, सोनू कुमार, छोटू यादव व अनिल यादव आदि उपस्थित थे.