किसानों की समस्याओं पर केंद्र व राज्य सरकार दें ध्यान

किसानों की समस्याओं पर केंद्र व राज्य सरकार दें ध्यान देवकुंड,(औरंगाबाद).राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव कामता प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि देश के किसानों व मजदूरों की हालत बदतर है. किसान आत्महत्या कर रहे है़ फिर भी केंद्र व राज्य सरकार किसानों की समस्या पर चुप्पी साधी हैं. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:46 PM

किसानों की समस्याओं पर केंद्र व राज्य सरकार दें ध्यान देवकुंड,(औरंगाबाद).राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव कामता प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि देश के किसानों व मजदूरों की हालत बदतर है. किसान आत्महत्या कर रहे है़ फिर भी केंद्र व राज्य सरकार किसानों की समस्या पर चुप्पी साधी हैं. श्री प्रसाद ने देश व राज्य के दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों को पत्र लिख कर किसानों व मजदूरों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. इधर, किसानों व मजदूरों के बीच अपने हक की जानकारी के लिए पंपलेट बांटे गये हैं. उन्होंने कहा कि पत्राचार के भी अगर नेताओं का जवाब नहीं आया तो मगध प्रमंडल के गया से किसान मजदूर व नौजवानों का आंदोलन शुरू होगा. इसके लिए मगध प्रमंडल के तमाम जिलों व प्रखंडों में अपना आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. किसानों व मजदूरों की मुख्य मांगें उचित मूल्य पर बीज व खाद मिले, सिंचाई, मजदूरी, 2008 से 2015 तक का कृषि ऋण 50 हजार रुपये तक माफ करने, किसानों की फसल की हुई क्षतिपूर्ति आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version