12 को होगी जिला पार्षद की संधारण बैठक : रंजू

12 को होगी जिला पार्षद की संधारण बैठक : रंजू(फोटो नंबर-12)कैप्शन- जानकारी देते जिप अध्यक्ष रंजू देवी व उपाध्यक्ष विमला देवी औरंगाबाद (नगर) जिन जिला पार्षदों द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, उसे जिला पार्षद अध्यक्ष ने सीधे तौर पर खारिज करते हुए 12 दिसंबर को संधारण की बैठक बुलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:20 PM

12 को होगी जिला पार्षद की संधारण बैठक : रंजू(फोटो नंबर-12)कैप्शन- जानकारी देते जिप अध्यक्ष रंजू देवी व उपाध्यक्ष विमला देवी औरंगाबाद (नगर) जिन जिला पार्षदों द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, उसे जिला पार्षद अध्यक्ष ने सीधे तौर पर खारिज करते हुए 12 दिसंबर को संधारण की बैठक बुलायी है. इसकी जानकारी गुरुवार को जिला पार्षद अध्यक्ष रंजू देवी व उपाध्यक्ष विमला देवी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान दी. जिला पार्षद अध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत किसी भी जिला पार्षद अध्यक्ष या उपाध्यक्ष पर एक ही बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. दो वर्ष पहले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों ने लाया था, लेकिन दोनों की कुरसी बच गयी थी. जिले के विकास के लिए 12 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है, जिस पर विकास पर चर्चा की जायेगी. इस बैठक में सभी पार्षद आये़ इधर, अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 15 पार्षदों ने जिलाधिकारी से अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version