साइकिल मस्त्रिी के साथ मारपीट, मामला दर्ज
साइकिल मिस्त्री के साथ मारपीट, मामला दर्ज औरंगाबाद (ग्रामीण) शहर के जसोइया मोड़ के समीप गुमटी में संचालित एक साइकिल दुकान के मालिक व मिस्त्री की पिटाई की गयी. घटना गुरुवार की है. साइकिल मिस्त्री रामलखन मिस्त्री रविकर थाना मुफस्सिल का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रामलखन मिस्त्री के बयान पर घटना की प्राथमिकी […]
साइकिल मिस्त्री के साथ मारपीट, मामला दर्ज औरंगाबाद (ग्रामीण) शहर के जसोइया मोड़ के समीप गुमटी में संचालित एक साइकिल दुकान के मालिक व मिस्त्री की पिटाई की गयी. घटना गुरुवार की है. साइकिल मिस्त्री रामलखन मिस्त्री रविकर थाना मुफस्सिल का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रामलखन मिस्त्री के बयान पर घटना की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. इसमें रामविलास नगर भरथौली के रहनेवाले मुन्ना सिंह को आरोपित बनाया गया है. मिस्त्री का कहना है कि जब वह अपनी दुकान में साइकिल मरम्मत कर रहा था उसी वक्त साइकिल बनाने के लिए मुन्ना सिंह पहुंचे. इसी बीच बेवजह वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मिस्त्री के बयान पर धारा 341, 323, 379, 504 के तहत कांड संख्या 516/15 दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.