महिला को घर में बंद कर चोरों ने की चोरी
महिला को घर में बंद कर चोरों ने की चोरीऔरंगाबाद (ग्रामीण). शहर के अनुग्रह नगर अनुसूचित जाति छात्रावास के पीछे वाले इलाके में चोरी की घटना घटी है. चोरों ने गृह स्वामी राजकुमार सिंह की पत्नी को घर के एक कमरे में बंद कर चोरी की घटना का अंजाम दिया. इस मामले में राजकुमार सिंह […]
महिला को घर में बंद कर चोरों ने की चोरीऔरंगाबाद (ग्रामीण). शहर के अनुग्रह नगर अनुसूचित जाति छात्रावास के पीछे वाले इलाके में चोरी की घटना घटी है. चोरों ने गृह स्वामी राजकुमार सिंह की पत्नी को घर के एक कमरे में बंद कर चोरी की घटना का अंजाम दिया. इस मामले में राजकुमार सिंह के बयान पर धारा 457 एवं 380 के तहत नगर थाना में कांड संख्या 515/15 दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया गया है. सूचक के अनुसार चोरों ने 10 हजार रुपये व जेवरात की चोरी घर का ताला तोड़ की. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.