राशन-केरासिन कूपन वितरण का नहीं दिया गया अंतिम प्रतिवेदनडीएम ने कहा- लापरवाही बरतने पर की जायेगी कार्रवाई औरंगाबाद (नगर) जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समय पर राशन-केरोसिन कूपन व कार्ड का अंतिम प्रतिवेदन की मांग किये जाने के बाद भी इसकी जानकारी नहीं देने व वस्तु स्थिति से अवगत नहीं कराये जाने पर खेद प्रकट किया है. साथ ही सदर एवं दाउनगर अनुमंडल पदाधिकारी से जवाब तलब किया है. जिलाधिकारी ने अपने ज्ञापांक 1509 दिनांक 10.12.15 के आलोक में दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्राचार करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा राशन-केरोसिन कूपन एवं कार्ड का अंतिम वितरण प्रतिवेदन की मांग लगातार की जा रही है. बावजूद आप दोनों पदाधिकारियों के स्तर से वस्तु स्थिति से अवगत नहीं कराया जा सका है, जबकि पूर्व में भी आप दोनों पदाधिकारियों को बार-बार निर्देश दिया गया था कि इसका अनुश्रवण आपलोगों द्वारा सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. जो खेद का विषय है. भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं हो इस पर ध्यान रखते हुए निर्देश दिया जाता है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने स्तर से निर्देशित करेंगे कि कूपन के आधार पर ही राशन-केरोसिन का आवंटन करेंगे. इसमें जो पदाधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी द्वारा इस तरह के जारी किये गये आदेश से पदाधिकारियों में दहशत का माहौल है.
Advertisement
राशन-केरासिन कूपन वितरण का नहीं दिया गया अंतिम प्रतिवेदन
राशन-केरासिन कूपन वितरण का नहीं दिया गया अंतिम प्रतिवेदनडीएम ने कहा- लापरवाही बरतने पर की जायेगी कार्रवाई औरंगाबाद (नगर) जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समय पर राशन-केरोसिन कूपन व कार्ड का अंतिम प्रतिवेदन की मांग किये जाने के बाद भी इसकी जानकारी नहीं देने व वस्तु स्थिति से अवगत नहीं कराये जाने पर खेद प्रकट किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement