वर्षों बाद भी अधूरा पड़ी तारा-अरईखाप सड़क

वर्षों बाद भी अधूरा पड़ी तारा-अरईखाप सड़क फोटो नंबर-4,-अधूरी पड़ी सड़क.कई बार विधायक व सांसद का इस समस्या की दे चुके हैं जानकारीपिछले लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री काे भी दे चुके हैं आवेदनप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड की गैनी पंचायत के तारा गांव से अरईखाप गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई वर्ष पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

वर्षों बाद भी अधूरा पड़ी तारा-अरईखाप सड़क फोटो नंबर-4,-अधूरी पड़ी सड़क.कई बार विधायक व सांसद का इस समस्या की दे चुके हैं जानकारीपिछले लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री काे भी दे चुके हैं आवेदनप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड की गैनी पंचायत के तारा गांव से अरईखाप गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई वर्ष पहले सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था, जो अब तक अधूरा है. अरइखाप निवासी विजय सिंह, संजय सिंह, कमलेश सिंह, टुनटुन सिंह, रामनाथ सिंह व ललन सिंह ने बताया कि सड़क बनाने के लिए मिट्टी व मोरम बिछा कर निर्माण कंपनी द्वारा छोड़ दिया गया है. अब तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. विभागीय उदासीनता के कारण गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इस संबंध में कई बार विधायक व सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लेकिन, उनकी तरफ से सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आवेदन के माध्यम से इस समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन उसके बाद भी कोई पहल नहीं हुई. लोगों ने डीएम से सड़क निर्माण पूरा कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version