किसान आंदोलन करने की कर रहे तैयारी

किसान आंदोलन करने की कर रहे तैयारी खेतों में धान पक कर है तैयार किसान कर रहे क्रय केंद्र खुलने का इंतजार नवीनगर (औरंगाबाद)खेतों में धान पक कर तैयार है. लेकिन, स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में अब तक क्रय केंद्र नहीं खुलने की वजह से किसान मायूस हैं. भाजपा के किसान मोरचा अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

किसान आंदोलन करने की कर रहे तैयारी खेतों में धान पक कर है तैयार किसान कर रहे क्रय केंद्र खुलने का इंतजार नवीनगर (औरंगाबाद)खेतों में धान पक कर तैयार है. लेकिन, स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में अब तक क्रय केंद्र नहीं खुलने की वजह से किसान मायूस हैं. भाजपा के किसान मोरचा अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पांच दिसंबर से ही पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा किसानों से धान की खरीद किया जा रहा है, जो सिर्फ कागजों तक ही सिमित है. नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में एक सप्ताह का समय बीतने के बावजूद एक भी क्रय केंद्र का नहीं खुलना इसका ताजा उदाहरण है. यह किसानों के हीत की अनदेखी है. इसे किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य सरकार एवं संबंधित विभाग पदाधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैये से क्षुब्ध किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे है. प्रखंड क्षेत्र के संबंधित विभाग पदाधिकारियों की इस ओर अब तक किसी तरह का सकारात्मक निर्णय की सूचना नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. यदि सरकार किसानों की हालत के प्रति चितिंत है तो प्रखंड मुख्यालय के अलावा पंचायतों के माध्यम से भी धान की खरीद होनी चाहिए और इसका भुगतान भी खरीदगी के दौरान ही कर देनी चाहिए. यदि जल्द ही किसानों से धान की खरीद नहीं की गयी तो 90 प्रतिशत कृषि बहुल क्षेत्र नवीनगर के किसानों की स्थिति दयनीय हो जायेगी. क्रय केंद्र नहीं खुलने की वजह से किसान औने-पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर है.

Next Article

Exit mobile version