हजरत शाह के दरबार मन्नतें होतीं हैं पूरी
हजरत शाह के दरबार मन्नतें होतीं हैं पूरी अमदपुर में हुआ उर्स का आयोजन फोटो नंबर-9,परिचय- उर्स का उद्घाटन करते पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद)चरकावां पंचायत के अहमदपुर गांव में उर्स का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव व गुप्तेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर […]
हजरत शाह के दरबार मन्नतें होतीं हैं पूरी अमदपुर में हुआ उर्स का आयोजन फोटो नंबर-9,परिचय- उर्स का उद्घाटन करते पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद)चरकावां पंचायत के अहमदपुर गांव में उर्स का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव व गुप्तेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. हजरत सम्मत शाह रहमतउल्लाह अलैह वसल्लम के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुजफ्फरपुर के रौनक परवीन, सहानपुर के राजीव अशरफी के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ. इसमें पूरी रात मुसलिम धर्मावलंबियों ने लुत्फ उठाया. अरविंद यादव ने कहा कि हजरत शाह के दरबार से कोई भी व्यक्ति खाली नहीं जाता है. जो भी मन्नत यहां मांगता है वह पूरा होता है. इस मौके भागवत प्रसाद, बीएड काॅलेज के डायरेक्टर मंटू सिंह, पूर्व मुखिया मुजाहिर मुस्तफा खां व गोलू खां उपस्थित थे.