अपहरण की धमकी देनेवालों पर प्राथमिकी
अपहरण की धमकी देनेवालों पर प्राथमिकीरफीगंज (औरंगाबाद). शहर के राजा बगीचा मुहल्ला के ललिता कुंवर ने अपहरण व जान से मारने की धमकी दिये जाने की प्राथमिकी रफीगंज थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शहर के ही गुंजन कुमार, जयपाल कुमार, नीरज कुमार, सत्यम कुमार, आकाश कुमार, गुड्डू चौरसिया व अब्दुलपुर के विक्की […]
अपहरण की धमकी देनेवालों पर प्राथमिकीरफीगंज (औरंगाबाद). शहर के राजा बगीचा मुहल्ला के ललिता कुंवर ने अपहरण व जान से मारने की धमकी दिये जाने की प्राथमिकी रफीगंज थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शहर के ही गुंजन कुमार, जयपाल कुमार, नीरज कुमार, सत्यम कुमार, आकाश कुमार, गुड्डू चौरसिया व अब्दुलपुर के विक्की कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार की शाम आरोपित घर पर आये और दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर गुंजन कुमार व नीरज कुमार ने मेरी बेटी का अश्लील फोटो मोबाइल पर दिखाया. इसका विरोध करने पर जान से मारने एवं बेटी को अपहरण करने की धमकी दी. थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.