रसोइयों ने की अनश्चितिकालीन हड़ताल
रसोइयों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन कहा-सरकार कर रही अनदेखी (फोटो नंबर-20)कैप्शन- शहर में प्रदर्शन करते रसोइया औरंगाबाद (नगर)अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जिले के तीन प्रखंड के रसोइया शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. रफीगंज, मदनपुर एवं गोह प्रखंड के सैकड़ों रसोइयों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे […]
रसोइयों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन कहा-सरकार कर रही अनदेखी (फोटो नंबर-20)कैप्शन- शहर में प्रदर्शन करते रसोइया औरंगाबाद (नगर)अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जिले के तीन प्रखंड के रसोइया शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. रफीगंज, मदनपुर एवं गोह प्रखंड के सैकड़ों रसोइयों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रसोइयों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हमलोगों को अनदेखी कर रही है. जो मानदेय दिया जाता है वह दैनिक मजदूर से भी काफी कम है. इतने मानदेय में परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी हो रही है. कई बार विभाग के माध्यम से अपनी मांग को रखा गया लेकिन न तो यहां के अधिकारी सुन रहे हैं और नहीं जन प्रतिनिधि. रसोइयों ने कहा कि जब तक मांग को पूरा नही किया जायेगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इससे संबंधित जानकारी विभाग के अलावा डीएम, एमडीएम प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ को दे दिया गया है. प्रदर्शन के माध्यम से रसोइयों ने अपनी 10 मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा है. प्रदर्शन में डॉ तुलसी यादव, दारोगा प्रसाद, सहित मदनपुर, गोह एवं रफीगंज के सैकड़ों रसोइया शामिल थे.