छात्राओं को शौचालय का नहीं मिल रहा लाभ
छात्राओं को शौचालय का नहीं मिल रहा लाभ कादरी इंटर विद्यालय में नये बने शौचालयों लगा है तालाफोटो नंबर-10,परिचय- बंद पड़ा शौचालय व खराब शौचालयदाउदनगर (अनुमंडल) एक तरफ सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ कई ऐसे विद्यालय अभी […]
छात्राओं को शौचालय का नहीं मिल रहा लाभ कादरी इंटर विद्यालय में नये बने शौचालयों लगा है तालाफोटो नंबर-10,परिचय- बंद पड़ा शौचालय व खराब शौचालयदाउदनगर (अनुमंडल) एक तरफ सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ कई ऐसे विद्यालय अभी भी हैं जहां शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा का भी अभाव है. ऐसे ही विद्यालयों की श्रेणी में कादरी इंटर विद्यालय को भी रखा जा सकता है. जहां नाम के लिए तो छह शौचालय बने हुए हैं. लेकिन, किसी भी शौचालय का लाभ छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार, इस विद्यालय में 350 से भी अधिक संख्या में छात्राएं नामांकित हैं. प्राय: प्रतिदिन विद्यालय अवधि में छात्राओं की भी अच्छी उपस्थिति देखी जाती है. इसके अलावा छात्र भी अच्छी संख्या में उपस्थित रहते हैं. अब शौचालय के अभाव में हो रही परेशानी का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल विद्यालय सूत्रों के अनुसार, इसी वर्ष लगभग 75 हजार रुपये की लागत से दो शौचालय का निर्माण हुआ है. दोनों में ताला लगा रहता है. इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. वैसे भी इसकी गुणवत्ता पर लोगों द्वारा सवालिया निशान भी दबे जुबान में उठाये जाते हैं. बाकी शौचालयों का निर्माण वर्ष 2013 में कराया गया था. दो साल के भीतर ही यह शौचालय अनुपयुक्त हो गया, जिससे उसकी गुणवता पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है. इन सब वजहों से शौचालय का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा. बाहरी लोगों ने शौचालय को पहुंचाया नुकसान विद्यालय बंद रहने पर नीची चहारदीवारी होने के कारण बाहरी लोग घुस कर शौचालय को नुकसान पहुंचाते रहे हैं, जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. समय-समय पर इसके बारे में विभाग को अवगत कराया जाता रहा है. राधा कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका