दुरुस्त किया जा रहा श्मशान घाट

दुरुस्त किया जा रहा श्मशान घाट हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बस स्टैंड के समीप श्मशान स्थल का समतल करने व मिट्टी भराई से बाजार के लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है. बताया जाता कि मनरेगा योजना के तहत स्थानीय मुखिया शबनम आरा द्वारा आम सभा में ग्रामीणों द्वारा ली गयी प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर समतलीकरण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:36 PM

दुरुस्त किया जा रहा श्मशान घाट हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बस स्टैंड के समीप श्मशान स्थल का समतल करने व मिट्टी भराई से बाजार के लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है. बताया जाता कि मनरेगा योजना के तहत स्थानीय मुखिया शबनम आरा द्वारा आम सभा में ग्रामीणों द्वारा ली गयी प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर समतलीकरण व मिट्टी की भराई का कार्य कराया जा रहा है. पूर्व उप मुखिया नन्हेश्वर राम, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मिश्रा समेत कई लोगों ने कहा कि दाह संस्कार करने के समय श्मशान स्थल पर परेशानी होती थी. मुखिया शबनम आरा, मुन्ना अहमद, पंचायात सचिव उदय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि श्मशान स्थल पर शेड निर्माण के लिये प्रस्ताव लाया जायेगा. शेड नहीं रहने से बरसात के दिनों में दाहसंस्कार में लोगों को परेशानी उठाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version