डीलर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ कर उठाये लाभ : सुरेंद्र
डीलर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ कर उठाये लाभ : सुरेंद्र मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से डीलर को 50 हजार से 10 लाख रुपये तक मिलेगा ऋण दाउदनगर,(अनुमंडल) फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला सचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी डीलर बैंकिंग प्रणाली से तत्परतापूर्वक जुड़ कर लाभ उठायें. शुक्रवार […]
डीलर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ कर उठाये लाभ : सुरेंद्र मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से डीलर को 50 हजार से 10 लाख रुपये तक मिलेगा ऋण दाउदनगर,(अनुमंडल) फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला सचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी डीलर बैंकिंग प्रणाली से तत्परतापूर्वक जुड़ कर लाभ उठायें. शुक्रवार को श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष एके भाटिया, पटना कार्यालय के विकास कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक आरके मिश्रा, नाबार्ड डीडीएम अजय कुमार, शिवाकांत सिंह, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी इंदिवर पाठक, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष संजय यादव, डीलर संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लल्लु किशोर सिंह, विकास कुमार ने बैठक की. इसमें बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहें. जिला सचिव ने अतिथियों का स्वागत किया. श्री सिंह ने बताया कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से डीलर को अपने काम को सुचारु रूप से चलाने के लिए 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. यह प्रयास प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने किया था. इससे डीलरों को काफी लाभ होगा. महत्वपूर्ण है कि कई डीलरों की अनुज्ञप्ति सिर्फ इस कारण रद्द हो गयी है कि उन्होंने समय पर पैसे जमा नहीं कराया. उनकी कोशिश होगी कि शिविर लगा कर एक सप्ताह के अंदर सभी डीलरों का खाता एमबीजीबी में खुलवा दें ताकि कार्य सही ढंग से हो सके.जो भी इच्छुक हैं वे डीलर शीघ्र एसोसिएशन अधिकारियों से मिल कर अपना फाॅर्म प्राप्त कर उसे जमा करा दें. इस व्यवस्था से लाभ यह होगा कि पैसा के अभाव में कोई भी डीलर अपना राशन-केरोसिन उठाव करने में असफल नहीं होंगे. डीलर एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लल्लू किशोर सिंह, विकास कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे.