मुजहडा में पीसीसी कार्य कराने की मांग
मुजहडा में पीसीसी कार्य कराने की मांग देवकुंड,(औरंगाबाद). गोह प्रखंड के मुंजहडा गांव में नहर पर पीसीसी का कार्य नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण पिंटु कुमार,सत्येंद्र कुमार, परीखा राम ,परदेशी राम व डोमन पासवान ने बताया की नहर पर लगभग दर्जनों घर के लोग निवास करते […]
मुजहडा में पीसीसी कार्य कराने की मांग देवकुंड,(औरंगाबाद). गोह प्रखंड के मुंजहडा गांव में नहर पर पीसीसी का कार्य नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण पिंटु कुमार,सत्येंद्र कुमार, परीखा राम ,परदेशी राम व डोमन पासवान ने बताया की नहर पर लगभग दर्जनों घर के लोग निवास करते हैं, लेकिन उन लोगों को आने -जाने के लिए मुख्य रास्ता नहर ही हैं,जिस पर आज तक पीसीसी का कार्य नहीं कराया गया है .जिससे हल्की बारिश होने के बाद नहर पर कीचड़ जमा हो जाता है जिस पर लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण नहर पर पीसीसी कार्य कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है़