किसुनपुर स्वास्थ्य उप केन्द्र को चालू कराने की मांग
किसुनपुर स्वास्थ्य उप केन्द्र को चालू कराने की मांग देवकुंड,(औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के किसुनपुर स्वास्थ्य उप केंद्र नहीं खुलने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा बराबर किया जा रहा है़ बताया जाता है की किसुनपुर गांव में 1972 में स्वास्थ्य उप केन्द्र खुला था़ उस समय से लगातार इसमें पदस्थापित चिकित्सक बैठते थे,लेकिन कई दशको से […]
किसुनपुर स्वास्थ्य उप केन्द्र को चालू कराने की मांग देवकुंड,(औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के किसुनपुर स्वास्थ्य उप केंद्र नहीं खुलने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा बराबर किया जा रहा है़ बताया जाता है की किसुनपुर गांव में 1972 में स्वास्थ्य उप केन्द्र खुला था़ उस समय से लगातार इसमें पदस्थापित चिकित्सक बैठते थे,लेकिन कई दशको से समय से यहां चिकित्सक नहीं बैठ रहे है़ इतना ही नहीं केंद्र पर समय से चिकित्सकों को नहीं आने से कुछ असामाजिक तत्व के लोग खिड़की व दरवाजा तोड़ भी दिए है़ इस ओर किसी का ध्यान भी नहीं है़ जिससे आसपास के लोगों को इलाज कराने हसपुरा रेफरल अस्पताल चार किलो मीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है ,जिससे लोगों को परेशानी हो रही है ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से अस्पताल समय से खेालने की मांग की है़