गडढे में तब्दील हुआ मदनपुर-कासमा पथ

गडढे में तब्दील हुआ मदनपुर-कासमा पथ मदनपुर,(औरंगाबाद).मदनपुर -कासमा पथ मदनपुर एवं कासमा थाना के लिये जीवनरेखा मानी जाती है.इस पथ से होकर हजारों की संख्या में यात्री रफीगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर रोजाना आते -जाते है, तो वहीं मदनपुर में जीटी रोड से बस पकड़ कर बिहार के कोने-कोने से लेकर झारखंड,बंगाल,उतरप्रदेश, मध्य प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 10:33 PM

गडढे में तब्दील हुआ मदनपुर-कासमा पथ मदनपुर,(औरंगाबाद).मदनपुर -कासमा पथ मदनपुर एवं कासमा थाना के लिये जीवनरेखा मानी जाती है.इस पथ से होकर हजारों की संख्या में यात्री रफीगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर रोजाना आते -जाते है, तो वहीं मदनपुर में जीटी रोड से बस पकड़ कर बिहार के कोने-कोने से लेकर झारखंड,बंगाल,उतरप्रदेश, मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा के लिये यात्रा करते है. लेकिन मदनपुर कासमा पथ की स्थिति ऐसी हो गयी है कि पता ही नहीं चलता की गडढा में रोड में या फिर रोड में गडढा. मदनपुर से रफीगंज की दूरी 30 किलोमीटर होने बाद भी बस से जाने में तीन घंटे का समय लग जाता है.शादी-विवाह के दिनों में सैकड़ो बाराती गाड़ी इन सड़क से गुजरते है तथा उनके मुंह से अक्सर सुना जाता है कि इस सड़क से एक बार यात्रा करन के बाद आजीवन कमर एवं पीठ में दर्द होना लाजिमी है. कई बार समाचार पत्रों में इस सड़क निर्माण कराने की खबर प्रमुखता से छपती रही,लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी है.

Next Article

Exit mobile version