नेत्र चिकत्सिक की पदस्थापना कराने की मांग
नेत्र चिकित्सक की पदस्थापना कराने की मांगदाउदनगर(औरंगाबाद).प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में नेत्र चिकित्सक नहीं रहने से लोगों को इलाज कराने के लिए प्राइवेट चिकित्सकों के शरण में जाना पड़ता है. खासकर गरीब रोगियों को आंख का इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. गोरडीहा पंचायत मुखिया भगवान सिंह ने कहा कि नेत्र रोग चिकित्सक की […]
नेत्र चिकित्सक की पदस्थापना कराने की मांगदाउदनगर(औरंगाबाद).प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में नेत्र चिकित्सक नहीं रहने से लोगों को इलाज कराने के लिए प्राइवेट चिकित्सकों के शरण में जाना पड़ता है. खासकर गरीब रोगियों को आंख का इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. गोरडीहा पंचायत मुखिया भगवान सिंह ने कहा कि नेत्र रोग चिकित्सक की पदस्थापना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य होनी चाहिए. आज कल काफी कम उम्र में ही लोगों को आंख की बीमारी हो जा रही है. इलाज करा कर चश्मा लगा लगाने के लिए भी लोगों को प्राइवेट चिकित्सक के यहां जाना पड़ता है. खासकर गरीब रोगियों को फीस देने में काफी परेशानी होती है. इसके कारण वे समय पर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में नेत्र चिकित्सक की शीघ्र पदस्थापना कराने की मांग की है.