महिला व चौकीदार की सक्रियता से जालसाज पकड़ाया

महिला व चौकीदार की सक्रियता से जालसाज पकड़ाया देवकुंड(औरंगाबाद). पीएनबी गोह के परिसर से शनिवार को गोह पुलिस ने एक महिला उपभोक्ता को झांसा दे रहा एक जालसाज को गिरफ्तार किया है़ पता चला है कि भुरकुंडा निवासी मीना देवी अपने बैंक खाते में चार हजार रुपये जमा करने को लेकर लाइन में खड़ी थी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

महिला व चौकीदार की सक्रियता से जालसाज पकड़ाया देवकुंड(औरंगाबाद). पीएनबी गोह के परिसर से शनिवार को गोह पुलिस ने एक महिला उपभोक्ता को झांसा दे रहा एक जालसाज को गिरफ्तार किया है़ पता चला है कि भुरकुंडा निवासी मीना देवी अपने बैंक खाते में चार हजार रुपये जमा करने को लेकर लाइन में खड़ी थी़ उसी समय एक अपरिचित व्यक्ति ने मीना से आकर बोला की आपका फोन आया है आप घर जाइए हम पैसा जमा कर देंगे़ इतना कहते-कहते उस व्यक्ति ने मीना से पैसा ले लिया. मीना ने पैसा लेते ही उसने कहा मैं आपको नहीं जानती मेरा पैसा दीजिए. बात बढ़ता गया, तो महिला ने चोर का शोर मचाने लगी. वहां मौजूद चौकीदार ने इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है़ आरोपित को कसमा थाना क्षेत्र के शिरपुर कांडी निवासी सुदेश सिंह के रूप में पहचाना गया है़ थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने बताया की मीना देवी के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version