मारपीट में महिला जख्मी, प्राथमिकी
मारपीट में महिला जख्मी, प्राथमिकी दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के मनार टोला गंगा बिगहा गांव में मारपीट की घटना में पूनम देवी जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का इलाज पीएचसी में किया गया. घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के ही विकास यादव, उसकी मां उमा कुंवर व बहन […]
मारपीट में महिला जख्मी, प्राथमिकी दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के मनार टोला गंगा बिगहा गांव में मारपीट की घटना में पूनम देवी जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का इलाज पीएचसी में किया गया. घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के ही विकास यादव, उसकी मां उमा कुंवर व बहन निर्मला देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मैं अपनी खेत में आलू की बुआई कर रहे थे. उसी दौरान आरोपितों ने पहुंच कर मारपीट की. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.