सुर संग्राम के लिए कलाकारों का हुआ ऑडिशन

सुर संग्राम के लिए कलाकारों का हुआ ऑडिशन औरंगाबाद (नगर) दानिका सांस्कृतिक संस्थान द्वारा रविवार को होनेवाले सुर संग्राम की पूर्व संध्या पर शनिवार को म्यूजिक कॉलेज परिसर में सुर संग्राम का ऑडिशन हुआ. इससे संबंधित जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डाॅ रवींद्र कुमार ने बताया कि ऑडिशन में कुल 189 कलाकारों ने भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:25 PM

सुर संग्राम के लिए कलाकारों का हुआ ऑडिशन औरंगाबाद (नगर) दानिका सांस्कृतिक संस्थान द्वारा रविवार को होनेवाले सुर संग्राम की पूर्व संध्या पर शनिवार को म्यूजिक कॉलेज परिसर में सुर संग्राम का ऑडिशन हुआ. इससे संबंधित जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डाॅ रवींद्र कुमार ने बताया कि ऑडिशन में कुल 189 कलाकारों ने भाग लिया. इसके बाद भी ऑडिशन अभी जारी है. ऑडिशन के निर्णयक के रूप में मुन्ना कुमार, डाॅ रवींद्र,अशोक आदि थे. शनिवार को कुल 129 कलाकारों ने ऑडिशन दिया. निदेशक ने बताया कि चयनित कलाकारों को रविवार को होने वाले सुर संग्राम प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. इस अवसर पर रामध्यान कुमार, टिंकू टाइगर, राम श्लोक, अनिल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version