प्लेटफॉर्म पर गिरने से महिला घायल
प्लेटफाॅर्म पर गिरने से महिला घायल रफीगंज(औरंगाबाद).रफीगंज स्टेशन के डाउन प्लेटफाॅर्म पर मानीपुर गांव की जीरा मनी देवी गिरने से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में इलाज करवाया तथा इसके परिजनों को सूचना दी. घायल ने बताया कि फेसर से रफीगंज के लिए आ रही थी.
प्लेटफाॅर्म पर गिरने से महिला घायल रफीगंज(औरंगाबाद).रफीगंज स्टेशन के डाउन प्लेटफाॅर्म पर मानीपुर गांव की जीरा मनी देवी गिरने से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में इलाज करवाया तथा इसके परिजनों को सूचना दी. घायल ने बताया कि फेसर से रफीगंज के लिए आ रही थी.