200 छात्राओं ने दी इंटर की जांच परीक्षा (कैंपस पेज के लिये) फोटो नंबर- 24,परिचय- परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में जुटीं छात्राएंकुटुंबा(औरंगाबाद). महिला महाविद्यालय मुड़िला अंबा में इंटर की जांच परीक्षा जारी है. परीक्षा में 200 से अधिक छात्राएं भाग ले रही है. प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आटर्स व साइंस दोनों संकाय की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कदाचारमुक्त ली जा रही है. कदाचार पर नियंत्रण के लिए प्रो सबिता सिंह को कंट्रौलर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्त होते ही सभी कापियां का मूल्यांकन पूरा करा लिया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार ससमय परीक्षाफल भेज दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जो परीक्षार्थी किसी एक विषय की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे,वे फाॅर्म भरने से वंचित रह जायेंगे. परीक्षा में बैठने के लिए रौल नंबर के अनुसार व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक बेंच पर तीन छात्राएं को बैठने की जगह नियत की गयी है. प्रो दिलीप कुमार, प्रो विश्वनाथ पांडेय, प्रो रामाधार सिंह, प्रो ब्रजनंदन पाठक आदि परीक्षा कदाचारमुक्त संपन कराने में लगे है.
Advertisement
200 छात्राओं ने दी इंटर की जांच परीक्षा (कैंपस पेज के लिये)
200 छात्राओं ने दी इंटर की जांच परीक्षा (कैंपस पेज के लिये) फोटो नंबर- 24,परिचय- परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में जुटीं छात्राएंकुटुंबा(औरंगाबाद). महिला महाविद्यालय मुड़िला अंबा में इंटर की जांच परीक्षा जारी है. परीक्षा में 200 से अधिक छात्राएं भाग ले रही है. प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आटर्स व साइंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement