खजुरी महेश में यज्ञ के लिए जलभरी आज
खजुरी महेश में यज्ञ के लिए जलभरी आज औरंगाबाद (ग्रामीण).नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना अंतर्गत खजुरी महेश गांव में राधा-कृष्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए जलभरी रविवार को पवित्र पुनपुन नदी से की जायेगी. तीन दिनों तक होनेवाले यज्ञ की पूर्णाहुति 15 दिसंबर को होगी. मुख्य यजमान अजय कुमार पांडेय, नीलम देवी, नंद […]
खजुरी महेश में यज्ञ के लिए जलभरी आज औरंगाबाद (ग्रामीण).नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना अंतर्गत खजुरी महेश गांव में राधा-कृष्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए जलभरी रविवार को पवित्र पुनपुन नदी से की जायेगी. तीन दिनों तक होनेवाले यज्ञ की पूर्णाहुति 15 दिसंबर को होगी. मुख्य यजमान अजय कुमार पांडेय, नीलम देवी, नंद कुमार पांडेय ने बताया कि गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुनपुन नदी के उदगम स्थल से जलभरी की जायेगी. आचार्य केदार नाथ पांडेय द्वारा जलभरी करायी जायेगी. राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.