विकास के लिए हर पंचायत में होगी कमेटी

विकास के लिए हर पंचायत में होगी कमेटीमहागंठबंधन के कार्यकताओं ने बैठक कर लिया निर्णय फोटो नंबर- 23,परिचय- बैठक में शामिल जदयू, राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताअंबा(औरंगाबाद). गांव की समस्या को देखने के लिए व उसे विधायक तक पहुंचाने के लिए हर पंचायत में पांच सदस्यीय टीम बनाया जायेगा. इसका निर्णय महागंठबंधन के कार्यकताओं ने शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:31 PM

विकास के लिए हर पंचायत में होगी कमेटीमहागंठबंधन के कार्यकताओं ने बैठक कर लिया निर्णय फोटो नंबर- 23,परिचय- बैठक में शामिल जदयू, राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताअंबा(औरंगाबाद). गांव की समस्या को देखने के लिए व उसे विधायक तक पहुंचाने के लिए हर पंचायत में पांच सदस्यीय टीम बनाया जायेगा. इसका निर्णय महागंठबंधन के कार्यकताओं ने शनिवार को बैठक में लिया. राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर पंचायत में कमेटी होने से सभी क्षेत्र का विकास समग्र रूप से होगा. ग्रामीण अपने समस्याओं से पंचायत स्तर की टीम को अवगत करायेंगे और टीम विधायक को अवगत करायेगी. कार्यकर्ता निजी कार्य को छोड़ कर जनहित के कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया डाॅ विनोद मेहता ने की. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू व कांग्रेस के अलग-अलग रहने से परेशानी बढ़ गयी थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन गांव में ट्रांसफाॅर्मर नहीं है, वहां ट्रांसफाॅर्मर लगवा कर बिजली से जोड़ा जायेगा. 20 दिसंबर का चिल्हकी हाइस्कूल के प्रांगण में नागरिक अभिनंदन आयोजित कर नवनिर्वाचित विधायक राजेश कुमार को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर विरेंद्र मेहता, विजय पांडेय, रामाकांत पांडेय, आजम इमाम, भोला सिंह, ओम सोनी, अजय राम, शकुंतला देवी, विजय मेहता, महराज मेहता, दीपक कुमार, नंद कुमार यादव, गांधी मेहता, नरेश मेहता, सुरेंद्र गुप्ता, कृष्णा यादव, रामपती राम, योगेंद्र मेहता, रामलगन मेहता आदि थे.

Next Article

Exit mobile version