मध्याह्न भोजन के डीपीएम पर रसोइये ने दर्ज करायी प्राथमिकी

औरंगाबाद(ग्रामीण) : मध्याह्न भोजन योजना के डीपीएम शिव शक्ति कुमार पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए जगदीश नारायण सिंह मध्य विद्यालय, पिपरौरा में कार्यरत रसोइया मीना कुंवर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एससी, एसटी थाना औरंगाबाद में दर्ज हुई प्राथमिकी में डीपीएम को आरोपित बनाया गया है. उनके ऊपर धारा 354 व 504 लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:30 AM
औरंगाबाद(ग्रामीण) : मध्याह्न भोजन योजना के डीपीएम शिव शक्ति कुमार पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए जगदीश नारायण सिंह मध्य विद्यालय, पिपरौरा में कार्यरत रसोइया मीना कुंवर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एससी, एसटी थाना औरंगाबाद में दर्ज हुई प्राथमिकी में डीपीएम को आरोपित बनाया गया है. उनके ऊपर धारा 354 व 504 लगाया गया है.
प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन मध्याह्न भोजन योजना प्रबंधक शिव शक्ति कुमार आये और जांच की. सब कुछ ठीक पाने के बाद भी उनके द्वारा आपत्ति जनक शब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया. विरोध करने पर नौकरी से हटाने की धमकी भी दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि रसोइया के बयान पर एससी,एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version