आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ देव अस्पताल
आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ देव अस्पताल एनएच दो पर क्षत्रिय नगर में डीएम ने किया शुभारंभ (फोटो नंबर-20)कैप्शन- उद्घाटन करते अधिकारी औरंगाबाद (सदर)अब औरंगाबाद के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देव अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर नये प्रारूप में अस्पताल की शुरुआत की है. […]
आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ देव अस्पताल एनएच दो पर क्षत्रिय नगर में डीएम ने किया शुभारंभ (फोटो नंबर-20)कैप्शन- उद्घाटन करते अधिकारी औरंगाबाद (सदर)अब औरंगाबाद के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देव अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर नये प्रारूप में अस्पताल की शुरुआत की है. पहले शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक भवन में चल रहे देव अस्पताल से मरीजों को अच्छे परिणाम मिलने से व मरीजों में बढ़ते विश्वास को देखते हुए एक नये अस्पताल की नींव रखी है. एनएच दो पर क्षत्रिय नगर में शुरू की गयी देव अस्पताल की आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था से जिले के मरीजों में इलाज को लेकर एक नयी उम्मीद जगी है. इसी क्रम में रविवार को देव अस्पताल का उद्घाटन किया गया. अपने नये भवन में नव संसाधनों के साथ देव अस्पताल का उद्घाटन आइएएस डाॅ एन श्रवण कुमार व जिलाधिकारी कंवल तनुज ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के उपरांत देव अस्पताल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक अभय कुमार ने अस्पताल की तमाम सुविधाओं से लोगों को परिचित कराया. डाॅ अभय कुमार ने बताया कि नये सिरे से शुरू इस देव अस्पताल में मरीजों के लिये दो ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में चार बेड का आइसीयूइ भी बनाया गया है. इसके अलावे जांच की समुचित व्यवस्था भी अस्पताल में उपलब्ध है. यहां जांच पौथेलोजियन के साथ अनुभवी चिकित्सक की निगरानी में की जायेगी. उद्घाटन में स्थानीय विधायक आनंद शंकर, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद, जिले के पूर्व सीएस डाॅ परशुराम भारती, चिकित्सक मृत्युंजय कुमार, राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, सीतयोग के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, सरताज अहमद, देव अस्पताल के सुनील कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.