बंभइकुटी ठाकुरबाड़ी में श्रीराम विवाह 16 को
बंभइकुटी ठाकुरबाड़ी में श्रीराम विवाह 16 को दाउदनगर (औरंगाबाद).गोह प्रखंड के बंभइकुटी गांव की ठाकुरबाड़ी में 16 दिसंबर को श्रीराम विवाह का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवशरण मिश्र ने दी. इस अवसर पर सुबह से ही विशेष पूजा व सुंदर कांड पाठ तथा हवन होगा. इसके लिये विशेष तैयारियां […]
बंभइकुटी ठाकुरबाड़ी में श्रीराम विवाह 16 को दाउदनगर (औरंगाबाद).गोह प्रखंड के बंभइकुटी गांव की ठाकुरबाड़ी में 16 दिसंबर को श्रीराम विवाह का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवशरण मिश्र ने दी. इस अवसर पर सुबह से ही विशेष पूजा व सुंदर कांड पाठ तथा हवन होगा. इसके लिये विशेष तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी है.