प्रतियोगिता के सफल स्टूडेंट्स किये गये पुरस्कृत
प्रतियोगिता के सफल स्टूडेंट्स किये गये पुरस्कृत फोटो नंबर-18, परिचय-मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते मुखिया शबनम आरा व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के दक्षिण मुहल्ले में समारोह का आयोजन कर प्रेरणा क्विज के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की देखरेख छात्र नीरज कुमार ने की. इस मौके पर हसपुरा पंचायत मुखिया शबनम आरा, […]
प्रतियोगिता के सफल स्टूडेंट्स किये गये पुरस्कृत फोटो नंबर-18, परिचय-मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते मुखिया शबनम आरा व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के दक्षिण मुहल्ले में समारोह का आयोजन कर प्रेरणा क्विज के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की देखरेख छात्र नीरज कुमार ने की. इस मौके पर हसपुरा पंचायत मुखिया शबनम आरा, गीता गुप्ता, सलाहुद्दीन खां, राजेश मिश्रा, ब्रजेश कुमार, गजेंद्र मिश्र, रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे. प्रतियोगिता चार ग्रुप में हुई थी. इसमें लगभग साढ़े आठ सौ छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पहले ग्रुप में राज अमन, दूसरे में अमरजीत कुमार, तीसरे में अभय कुमार व चौथे में विशाल कुमार प्रथम स्थान लाये. चारों ग्रुप में अभय कुमार सबसे टॉप पर रहे. इस दौरान मुखिया शबनम आरा ने कहा कि आज सभी परीक्षाएं प्रतियोगिता आधारित हो गयी है. छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत की जरूरत है. मेहनत के बदौलत सफलता हासिल हो सकती है. सुदूर इलाके में इस तरह की प्रतियोगिता करना आयोजक मंडल की अच्छी सोच है. आयोजकों में सोनू कुमार, चंदन कुमार, शनि कुमार, नीरज कुमार ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.