गैस रिसाव से चार वर्कर झुलसे, गंभीर

गैस रिसाव से चार वर्कर झुलसे, गंभीर सोन पुल बना रही कंपनी एचसीसी परिसर में खाना बनाने के दौरान हादसा घायल तीन वर्कर पंजाब के व एक इलाहाबाद के रहनेवाले फोटो नंबर-25,परिचय- जख्मी मजदूरदाउदनगर (अनुमंडल). सोन पुल बना रही कंपनी एचसीसी परिसर में रविवार को खाना बनाते समय रसोइ गैस से झुलस कर चार वर्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:16 PM

गैस रिसाव से चार वर्कर झुलसे, गंभीर सोन पुल बना रही कंपनी एचसीसी परिसर में खाना बनाने के दौरान हादसा घायल तीन वर्कर पंजाब के व एक इलाहाबाद के रहनेवाले फोटो नंबर-25,परिचय- जख्मी मजदूरदाउदनगर (अनुमंडल). सोन पुल बना रही कंपनी एचसीसी परिसर में रविवार को खाना बनाते समय रसोइ गैस से झुलस कर चार वर्कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी होने वालों में लक्खा सिंह, दलवीर सिंह, हरजीत सिंह पंजाब के रहनेवाले हैं. जबकि कुक ब्रजेश मौर्य इलाहाबाद के निवासी हैं. चारों घायलों का इलाज पीएचसी में डाॅ ओम प्रकाश ने किया. लेकिन, स्थित गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि करीब 60 फसदी से भी अधिक शरीर जला हुआ है, स्थिति गंभीर है. घटना के बारे में जख्मी लक्खा सिंह ने बताया कि मेस से अलग रसोई गैस सिलिंडर व चूल्हा खाना बनाने के लिए ले गये. कनेक्शन करने में शायद कोई दिक्कत हुई और गैस निकलने लगा. इस बीच समीप के मेस में रोटी बना रहा कुक ब्रजेश ने कि गैस रिसाव हो रहा है, मत जलाओ. इस बीच किसी ने कहा कि कुछ नहीं होगा और माचिस जला दी. इसके बाद अचानक कमरे में आग की लपटे दिखायी देने लगी. कुछ नहीं दिख रहा था. घटना के तत्काल बाद चारों को पीएचसी लाया गया. कंपनी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी. इलाज में कंपनी हर संभव सहयोग करेगी.

Next Article

Exit mobile version