30 गरीबों के बीच बांटे कंबल
30 गरीबों के बीच बांटे कंबल फोटो नंबर-26,परिचय-गरीबों के बीच कंबल बांटते वैतुलमाल कमिटी के सदस्यदाउदनगर (औरंगाबाद)वैतुलमाल कमेटी द्वारा पुराना शहर में समारोह आयोजित कर 30 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कमेटी के संरक्षक हाजी मनव्वर शाह मासूम, अध्यक्ष ओसाफ अख्तर, उपाध्यक्ष मास्टर इस्लाम, सचिव एजाजुल हक, कोषाध्यक्ष तौफिक कुरैशी ने गरीबों […]
30 गरीबों के बीच बांटे कंबल फोटो नंबर-26,परिचय-गरीबों के बीच कंबल बांटते वैतुलमाल कमिटी के सदस्यदाउदनगर (औरंगाबाद)वैतुलमाल कमेटी द्वारा पुराना शहर में समारोह आयोजित कर 30 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कमेटी के संरक्षक हाजी मनव्वर शाह मासूम, अध्यक्ष ओसाफ अख्तर, उपाध्यक्ष मास्टर इस्लाम, सचिव एजाजुल हक, कोषाध्यक्ष तौफिक कुरैशी ने गरीबों के बीच कंबल बांटे. कहा गया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीबों को कंबल दिये जाते है. ठंड में कमेटी गरीबों को चिह्नित कर उन्हें कंबल देती है. 20 दिसंबर को पिराही बाग में कंबल बांटा जायेगा. इसके बाद मुस्लिमाबाद व तरार गांव में कंबल वितरण होगा, जिसकी तिथि बाद में तय की जायेगी. 100 गरीबों के बीच कंबल बांटने का लक्ष्य है. मौके पर रईस कुरैशी, तनवीर आलम, तौकीर आलम प्रमुख रूप से मौजूद थे.