शहर से एक बाइक चोरी, एक बरामद
शहर से एक बाइक चोरी, एक बरामदऔरंगाबाद.नगर थाना क्षेत्र से शनिवार को एक बाइक चोरी हो गयी, तो शनिवार की रात ही चोरी एक बाइक बरामद भी हो गया. एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी राम कुमार चंद्रवंशी की बाइक चोरों ने न्यायालय गेट के समीप से चोरी कर ली. राम कुमार अपनी बाइक […]
शहर से एक बाइक चोरी, एक बरामदऔरंगाबाद.नगर थाना क्षेत्र से शनिवार को एक बाइक चोरी हो गयी, तो शनिवार की रात ही चोरी एक बाइक बरामद भी हो गया. एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी राम कुमार चंद्रवंशी की बाइक चोरों ने न्यायालय गेट के समीप से चोरी कर ली. राम कुमार अपनी बाइक बीआर 26 सी-6557 न्यायालय गेट के समीप लगा कर अंदर गये थे. लौटे तो बाइक गायब थी. वहीं, शहर के पशुपालन कार्यालय के समीप से स्वास्थ्यकर्मी बैजनाथ प्रसाद की चोरी गयी बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी गयी बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. बरामद बाइक के बारे में उन्होंने कहा कि गश्ती में रहे पुलिसकर्मियों को देख कर चोर बाइक छोड़ कर फरार हो गये.