profilePicture

जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ

जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक (फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम, बैठक में उपस्थित अधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:57 PM

जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक (फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम, बैठक में उपस्थित अधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो योजना आम लोगों के हित में चल रहे हैं, उसे हर हाल में समय सीमा के अंदर पूरा करायें, ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके. जो पदाधिकारी निर्देश के बावजूद भी काम में रुचि नहीं लेंगे वैसे पदाधिकारियों को चिह्नित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक हर हाल में डीजल अनुदान किसानों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें. जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति के रुपये समय पर मेधावी छात्रों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को कहा कि जितने भी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गयी और उन पर कौन से कार्रवाई की गयी, इस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि सात सौ से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच गयी गयी है. जिस केंद्रों पर खामियां पायी गयी है, वहां की सेविका व सहायिका को नोटिस भेजा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रत्येक बुधवार को जनता दरबार जिला व प्रखंड स्तर पर लगाये और अपने विभाग की समस्या सुनने का निर्देश दिया. साथ ही उसका निष्पादन भी समय पर करने को कहा. इसके अलावे विद्यालयों की नियमित जांच भी कराना सुनिश्चित करें. सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड चलानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो लोग जांच में दोषी पाये गये हैं, उनके ऊपर जल्द कार्रवाई करें. बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version