गरीब विरोधी है मोदी सरकार : लालू

गरीब विरोधी है मोदी सरकार : लालू फोटो नंबर-26,परिचय- अपने समधी राव रणविजय सिंह का स्मारक अनावरण करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवदाउदनगर (अनुमंडल). राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार जनविरोधी व गरीब विरोधी है. सांसदों द्वारा एक गांव चुन कर आदर्श गांव बनाने की चलायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:45 PM

गरीब विरोधी है मोदी सरकार : लालू फोटो नंबर-26,परिचय- अपने समधी राव रणविजय सिंह का स्मारक अनावरण करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवदाउदनगर (अनुमंडल). राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार जनविरोधी व गरीब विरोधी है. सांसदों द्वारा एक गांव चुन कर आदर्श गांव बनाने की चलायी गयी योजना असफल साबित हुई. एक गांव को चुनने पर दूसरे गांव में विरोध हो रहा है. वे दाउदनगर प्रखंड के हिच्छन बिगहा गांव में अपने समधी स्वर्गीय राव रणविजय सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर समधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछड़े राज्यों को पंगु बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पेंशन, इंदिरा आवास के साथ-साथ प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना जैसी योजनाओं में कटौती की जा रही है. मोदी सरकार राज्य सरकारों को पंगु बना देना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश पहले से ही कर्ज में डूबा है, जापान से कर्ज लेकर बुलेट ट्रेन चलायेंगे. उस पर गरीब नहीं चल पायेंगे, यह फेल हो जायेगा. मैं रेल मंत्री था तो मधेपुरा, मढौरा में रेल इंजन कारखाना लगवाया था. ये बाहर से इंजन लाकर उसमें एसेंबल कर रहे हैं, जिससे लोगों को काम नहीं मिल रहा है. इनका मेक इन इंडिया धोखा है. योजना आयोग को बंद कर नीति आयोग बना दिया गया, जिसका कोई फायदा नहीं देखा जा रहा है. मोदी सरकार के खिलाफ हम आंदोलन चलायेंगे और पूरे देश में घूम-घूम कर इस सरकार को हटाने के लिए आह्वान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version