संडा में चार लोगों को सियार ने किया जख्मी

संडा में चार लोगों को सियार ने किया जख्मी कुटुंबा. प्रखंड के संडा गांव में सोमवार को एक पागल सियार ने चार लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. सभी का उपचार पीएचसी हरीहरगंज में कराया गया. जानकारी के अनुसार, गांव के सरयू महतो, घुरा महतो की तीन वर्षीय पोती, देशलाल राम व दिलीप चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 8:17 PM

संडा में चार लोगों को सियार ने किया जख्मी कुटुंबा. प्रखंड के संडा गांव में सोमवार को एक पागल सियार ने चार लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. सभी का उपचार पीएचसी हरीहरगंज में कराया गया. जानकारी के अनुसार, गांव के सरयू महतो, घुरा महतो की तीन वर्षीय पोती, देशलाल राम व दिलीप चौधरी के छह वर्षीय पुत्र को सियार ने काट लिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो सियार आदमी को देख कर काटने के लिए झपट रहे थे. कई लोग अपनी जान बचा कर भागे. ग्रामीणों ने एक सियार को मार दिया है, पर एक सियार अभी भी आतंक मचाया रहा है. गत सप्ताह बभंडी व धनुबिगहा में एक दर्जन से अधिक लोगों को सियार काट लिया था.

Next Article

Exit mobile version