देवकुंड में वाहन चेकिंग से हड़कंप
देवकुंड में वाहन चेकिंग से हड़कंप देवकुंड (औरंगाबाद).क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर देवकुंड पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाने से वैसे लोगों में हड़कंप मच गया है जिनके वाहन के कागजात दुरुस्त नहीं है़ वैसे लोग दोपहिया वाहन को बाजार के बाहर ही खड़ा कर बाजार में प्रवेश कर […]
देवकुंड में वाहन चेकिंग से हड़कंप देवकुंड (औरंगाबाद).क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर देवकुंड पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाने से वैसे लोगों में हड़कंप मच गया है जिनके वाहन के कागजात दुरुस्त नहीं है़ वैसे लोग दोपहिया वाहन को बाजार के बाहर ही खड़ा कर बाजार में प्रवेश कर रहे है़ं थानाध्यक्ष दिनबंधु झां ने बताया की बिना कागजात दुरुस्त के एक भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जायेगा़