सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने किया प्रदर्शन(फोटो नंबर-10)कैप्शन- प्रदर्शन करते पेंशनर समाज के लोग औरंगाबाद (नगर) मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशनरों ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा. प्रदर्शन में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने किया प्रदर्शन(फोटो नंबर-10)कैप्शन- प्रदर्शन करते पेंशनर समाज के लोग औरंगाबाद (नगर) मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशनरों ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पेंशन एसोसिएशन अपनी समस्याओं को समाधान के लिए कई बार सामूहिक रूप से जिलाधिकारी से लेकर सरकार तक आग्रह किया. लेकिन सरकार के तिरस्कार पूर्ण कार्य नीति के कारण ही अब सभी पेंशनरों को आंदोलन करने का रास्ता अपनाना पड़ा है. सरकार यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. हर हाल में सरकार को एक जुलाई 15 से महंगाई राहत देना होगा. छोटी-छोटी बीमारियों के लिए केंद्र के अनुरूप पांच सौ रुपये चिकित्सीय भत्ता का भुगतान करना होगा. यदि ऐसा नहीं किया गया तो सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होंगे. प्रदर्शन में अध्यक्ष ललन प्रसाद, सचिव भोला शर्मा, रामनरेश मिश्र, गुप्तेश्वर प्रसाद सिन्हा, सुरेंद्र पांडेय, शिवदत यादव, जगदीश प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version