जम्होर में मैजिक से कुचल कर मासूम की मौत
जम्होर में मैजिक से कुचल कर मासूम की मौत औरंगाबाद (नगर)जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर बाजार में मैजिक वाहन से कुचल जाने के कारण एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की देर शाम में घटी. जानकारी के अनुसार, जम्होर गांव के नवल साव के घर से बरात निकलने वाली […]
जम्होर में मैजिक से कुचल कर मासूम की मौत औरंगाबाद (नगर)जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर बाजार में मैजिक वाहन से कुचल जाने के कारण एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की देर शाम में घटी. जानकारी के अनुसार, जम्होर गांव के नवल साव के घर से बरात निकलने वाली थी. इन्हीं के घर बरातियों को लेकर जाने के लिए मैजिक वाहन जा रहा था. वाहन को बैक करने के क्रम में अनिल साव के पांच वर्षीय पुत्र रिशु कुमार उसकी चपेट में आ गया, इसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना का अंजाम देने के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर मासूम की मौत के बाद घर में मातम का माहौल पसर गया है.