100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा
100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा दाउदनगर (अनुमंडल). केंद्रीय राज्य मंत्री व काराकाट के सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पंचायत समिति सदस्य ज्ञांति देवी के आवेदन के आलोक में लाला अमौना गांव में 63 केवी के स्थान पर 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने व जर्जर बिजली तार को बदलने की अनुशंसा बिजली विभाग से की […]
100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा दाउदनगर (अनुमंडल). केंद्रीय राज्य मंत्री व काराकाट के सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पंचायत समिति सदस्य ज्ञांति देवी के आवेदन के आलोक में लाला अमौना गांव में 63 केवी के स्थान पर 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने व जर्जर बिजली तार को बदलने की अनुशंसा बिजली विभाग से की है. जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि अवधेश पासवान ने बताया कि लाला अमौना के ग्रामीण कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे. उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लो वोल्टेज की समस्या भी दूर होगी.