सरकारी योजनाओं का उठायें लाभ : बीडीओ
सरकारी योजनाओं का उठायें लाभ : बीडीओ फोटो नंबर-22,परिचय-लाभुक को चेक देते बीडीओ अशोक प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर प्रखंड की मनार पंचायत के दो लाभुकों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का चेक मंगलवार को बीडीओ अशोक प्रसाद ने दिया. सजीवन बिगहा निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह की पत्नी मुनरी कुंवर व दौलतपुर निवासी स्वर्गीय रघुपत सिंह की […]
सरकारी योजनाओं का उठायें लाभ : बीडीओ फोटो नंबर-22,परिचय-लाभुक को चेक देते बीडीओ अशोक प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर प्रखंड की मनार पंचायत के दो लाभुकों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का चेक मंगलवार को बीडीओ अशोक प्रसाद ने दिया. सजीवन बिगहा निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह की पत्नी मुनरी कुंवर व दौलतपुर निवासी स्वर्गीय रघुपत सिंह की पत्नी लालमुनी कुंवर को बीडीओ ने 20-20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया. बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाये. यह रुपये सरकार आपकी सुविधा के लिए दे रही है. इसका सदुपयोग करें. चेक को अपने बैंक खाते में डाल दें. मौके पर पंचायत सचिव वृजनंदन प्रसाद, सहायक नूर जमा, जुबैर आलम फिरदौस प्रमुख रूप से मौजूद थे.